Bulldozer action Maharajganj :- अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, नौतनवा में चला बुलडोजर
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा समरधीरा में बुधवार को प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सरकारी खलिहान की 1.5 बीघा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। यह भूमि पिछले 11 वर्षों से कब्जाधारियों के कब्जे में थी। बार-बार नोटिस और बेदखली आदेश के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा। हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल की मौजूदगी में 9 मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। जैसे ही बुलडोजर चला, कब्जाधारियों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने बताया कि यह भूमि राजस्व अभिलेखों में सरकारी खलिहान के रूप में दर्ज है। लंबे समय से स्थानीय लोगों ने इस पर अवैध निर्माण कर लिया था। 3 बार नोटिस और 2 बार बेदखली आदेश जारी किए गए थे, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। अंततः प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ा। कार्यवाही के दौरान मौके पर एसडीएम नौतनवा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था। इस कार्रवाई से ग्रामीणों में चर्चा का माहौल बना हुआ है।तहसीलदार करण सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में आज कार्रवाई की गई, जिसमें 9 कब्जाधारियों को हटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल